🟥*कानपुर मंडल ब्यूरो -सुभाष चन्द्र राणा*

*मो०8445850402*

🟠फफूंद (औरैया)
होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। सीओ अजीतमल भरत पासवान ने कहा कि रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं। होली के साथ शब-ए-बरात त्यौहार है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। होली के दिन शराब

की दुकानें बंद रहेंगी, शराब की बिक्री प्रतिबंधित होगी। सभी ग्राम प्रधान त्यौहार को लेकर अपने-अपने गांवों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि होली का दहन जहां पूर्व में होता रहा है। वही पर करे अगर कोई समस्या है तो तत्काल अवगत कराएं। कोई भी ब्यक्ति अगर सन्दिग्ध दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। डीजे बजाना पूर्णतया वर्जित है। बैठक में बेचेलाल कोरी, सुरेश चंद्र अवस्थी, भाजपा नेत्री कंचन श्रीवास्तव, प्रबल शर्मा, गीता कुशवाह, शिव कुमार राजपूत, कल्लू दोहरे , प्रदीप कुमार, पंकज ,सुभाष राणा सहित समाज सेवी मौजूद रहे।