*सामाजिक समरसता का प्रतिक है होली पर्व-कुलदीप पाण्डेय*

 

🟥*गोरखपुर!* युवाओं की संगठित सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर का होली मिलन समारोह 12 मार्च दिन सोमवार को संस्था अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम का संचालन संयोजक निखिल कुमार गुप्ता व सचिव नितिन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया.
होली मिलन के दौरान सर्वप्रथम अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,गोरखपुर के वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव जी व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर अबीर गुलाल लगाकर पुष्प माल्यार्पण कर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.तत्पश्चात युवाओं ने अबीर गुलाल का तिलक लगाकर सभी उपस्थित युवाओं ने फूलों से होली खेलकर होली मिलन मे युवा एकता व अखण्डता का संदेश दिये तथा समाज मे भाईचारा व मेलजोल स्थापित करने का संकल्प लिये.

संस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा की होली मिलन युवाओं के बीच मे एकता को जागृत करता है,सामाजिक समरसता का प्रतिक होली पर्व जनमानस मे सकारात्मक विचार को जन्म देता है.बुराईं का नाश कर अच्छाईं का मार्ग प्रशस्त करता है. साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव ने कहा की युवा देश के कर्णधार है,जिनकी सोच समाज मे पनप रही कुरीतियों को नष्ट करने के प्रति समर्पित है.
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव,निखिल गुप्ता, राजकुमार जायसवाल,नितिन श्रीवास्तव, हरिओम मल्ल, राहुल श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार,अरविंद श्रीवास्तव, लोकेश श्रीवास्तव , निरंजन कुमार, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.।