🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। लौहनगरी के मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में नगर परिषद जमालपुर के मुख्य पार्षद पार्वती देवी के अध्यक्षता में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का उद्घाटन जहां दीप प्रज्वलित कर हिन्द, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से कर सर्व धर्म समभाव के कढ़ी को मजबूत किया। वही शहर के 131गण्यमान्य सहित सामाजिक राजनीतिक, नेता कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद, अधिवक्ता,चिकित्सक का सम्मान फूलमाला बुके व अंग वस्त्र चेयरमैन व उपमुख्य पाषर्द वीणा देवी ने किया। संबोधित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ के राजेंद्र पंडित, इमाम फैयाज रसीदी, इमाम मुजाहिद, महंत नरसिंह दास, ग्रंथि अयोध्या सिंह, ईसाई समुदाय के मिलरेड एस लाल कमल ने संयुक्त रुप से ऐसे आयोजन को लेकर चेयरमैन को बधाई देते हुए कहां वास्तव में सर्वधर्म समभाव का झलक इस समारोह में प्रदर्शित किया गया है। जो शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजीव नयन ने कहा कि होली मिलन समारोह के आयोजित कर जो संदेश नगर माता पार्वती देवी ने दिया है। उसका प्रतिफल जल्द ही देखने को मिलेगा। यूनियन नेता चांदसी पासवान, पटेल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक डॉ रामानंद प्रसाद सिंह, अलीशेर अली व रविंद्र कुमार रवि ने कहा शहर के विधि व्यवस्था सामान्य बनाए रखने में चेयरमैन ने जो भूमिका शहर हित में प्रदर्शित किया है। उससे व्यवसाई वर्ग पूरी तरह से संतुष्ट है। समारोह में मारवाड़ी समाज की ओर से चेयरमैन का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर गिरधर शंघई, संदीप मेहरिया, शेखर जलान, सुनील अग्रवाल, जयशंकर शर्मा सहित लायंस क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने किया। मंच का संचालन अविनाश जयसवाल एवं रिजवान आलम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नेता लाल मोहन गुप्ता ने किया। मौके पर पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष रामजीवन मंडल, सचिव अनिल कुमार सिन्हा, लटोरी मंडल, पप्पू सिंह, कन्हैया सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, अधिवक्ता आशीष कुमार, प्रह्लाद घोष, विपिन सिंह, मंटू यादव, वार्ड पार्षद दिलीप मंडल, आलोक कुमार, कैलाश सिंह, राकेश तिवारी, सुदेश मंडल, लता कुमारी, कुमारी मनीषा, सत्येंद्र ताती, शंकु पासवान, राजन मंडल,मोवीन चाँद, डॉ आरके साह, सारोबाग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणवीर उर्फ राणा यादव, छोटू चौधरी, गोपाल कृष्ण, डॉ मनोज कुमार सिंह सहित सैकड़ों शहरवासी उपस्थित थे।