✍️अभिनाश जायसवाल धनघटा 9918214226

🟥जनपद संत कबीर नगर के विकासखंड हैसर बाजार के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। वर्तमान प्रभु के पक्ष में 13 मत तथा उनके खिलाफ 72 मत पड़े। तथा दस मत अवैध घोषित हुआ।
हैसर ब्लॉक प्रमुख के सामान्य चुनाव वर्ष 2021में भाजपा समर्थित प्रत्याशी कालिंदी चौहान तथा उनके विरोध में निर्दल प्रत्याशी जयंतीरा देवी ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में निर्दल प्रत्याशी जयंतीरा देवी को 52 मत मिले थे। तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी कालिंदी चौहान को 47 मत मिले थे। इस चुनाव में जयंतीरा देवी ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी का हासिल करने में सफल रही। लेकिन जैसे ही ब्लाक प्रमुख का समय 1 वर्ष पूरा हुआ। तो घनघटा के विधायक तथा पूर्व प्रमुख प्रत्याशी कालिंदी चौहान के पति गणेश चौहान ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास लाया। इस अविश्वास के लिए 30 सितंबर को चर्चा तथा मत विभाजन हुआ। इस मत विभाजन में जयंतीरा देवी को मात्र 13 माता मिला। जबकि उनके खिलाफ 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। और दस मत अवैध हुआ। शुक्रवार को चर्चा में मतदान के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इस मत विभाजन में प्रमुख के खिलाफ और विश्वास पारित होने पर क्षेत्रीय विधायक ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। इस दौरान कई जिलों के फोर्स तैनात रहे।