🟥प्रयागराज / आज श्री रामलीला पार्क, भारद्वाजपुरम् में हस्तशिल्प बाजार का विधिवत फिता काट कर उद्घाटन किया ईस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ईं हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि व्यापार के विकास से ही राष्ट्र के आर्थिक ढांचे की प्रोन्नति एवं समेकित विकास सम्भव है देश के कोने-कोने से आये हस्तशिल्पियों का अभिवादन किया एवं भारत के समृद्ध व्यापार को अन्य राष्ट्रों से श्रेष्ठ और विकसित है पर विस्तार से चर्चा भी की वही अन्तराष्ट्रीय मूंछ नित्य कलाकार समाजसेवी राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने कहा हर प्रकार के हाथ से बनाई हुई चिजो की प्रदर्शनी हर महीने लगनी चाहिए जिससे लोगों मे जो गरीब बहने अपने अपने हाथो से गांव कस्बो मे बनाती है उनकी भी बनाई हुई चिजे को जनकल्याण सेवा समिति प्रदर्शनी मे लगाने के लिए जागरूक कर लोगों को आमंत्रित करे अध्यक्ष मुन्ना भाई एवं ग्रामोदय सेवा आश्रम के अध्यक्ष श्री राजेश मिश्र जी को ऐसे प्रदर्शनी लगाने के लिए दुकानजी ने धन्यवाद दिया और कहा ऐसी प्रदर्शनी हर गाँव कस्बो शहरो में लगाये जिससे हाथो से बनी चिजो को लोग जादा से जादा खरीद सके और उद्योग बढता रहे प्रदर्शनी के अध्यक्ष मुन्ना भाई ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। पत्रकार श्री मनोज पाण्डेय, श्री विकास मिश्र, श्री विमलेश मिश्र, श्री सतीश गुप्त, श्री जीतेन्द्र शुक्ल राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी को अंगवस्त्रम एवं प्रतीकचिन्ह भेंट कर माननीय विधायक ने अभिनन्दन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष एवं शासकीय अधिवक्ता दुर्गेश दुबे ने प्रदर्शनी के हस्तशिल्पकारों के परिश्रम एवं व्यापार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में सर्वश्री पंकज पाण्डेय, आशुतोष जायसवाल, सत्यप्रकाश मिश्र, राबिन्स केशरवानी, अतुल जैन , पंकज पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी, फायजान, साहिल , नरेन्द्र त्रिपाठी, रिंकू, विकास यादव, डा अनन्त कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया।