🟥प्रयागराज श्रावण मास मे दूर दराज से आने वाले कावरिया भक्तो के स्वागत के लिए जिलाधिकारी द्वारा हेलिकॉप्टर से कावरियो के उपर पुष्प वर्षा किया गया जगह-जगह पर संस्थाओ द्वारा पंडाल लगा कर चाय पानी नास्ता लोगो को बाट रहे है चाहे वो घाट हो भक्त अपने टोली के साथ बम बोल का नारा लगाते दशाश्वमेध घाट पर स्नान कर जल भर कर तिर्थपुरोहित से भरे गये गंगा जल की विधिवत पूजन आरती कर बोल बम नारा के साथ नंगे पाव काशीविश्वनाथ के लिये रवाना होते है शास्त्री पुल से लेकर सिविल डिफेंस के जवान उनके हर प्रकार के सहयोग के लिए तैनात के साथ उनको जागरूक भी करते है पॉलिथिन का इस्तेमाल न करे खुले मे शौच न जाये जगह-जगह पर नगर निगम के स्वचलित शौचालय की मूत्रालय की व्यवस्था है अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कत हो तो सिविल डिफेंस के जवान से सहयोग ले सकते है आपके स्वागत ठहरने के लिये घाट एव सडक के कुछ कुछ दूरी पर पंडाल लगे है आराम करने के लिए वही सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगो को स्लोगन लिखे परिधान पहन कर गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए गंगा मे माला फूल हवन सामाग्री न डाले जिससे राष्ट्रीय नदी गंगा प्रदूषण से बची रहे जागरूक करते रहते है आप सब भक्त के लिए संस्थाओ द्वारा जगह-जगह पर खाने पीने की व्यवस्था रास्ते रास्ते लोगो न कर रखा है आप सब विश्राम करते हुए आगे बढते रहे सासन प्रशासन ने हर प्रकार की सुविधा कर रखी है किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये