*विधायक ने अपने गोद लिए स्कूल के छात्रों के साथ निकाली यातायात जागरूकता रैली*

🔴*विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*
🔻रुद्रपुर देवरिया।
नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर द्वितीय से बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली को विधायक जयप्रकाश निषाद और बीईओ जया राय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहन कर चलने वाले बाइक सवारों को गुलाब का फूल भेंट किया।
बाइक पर तीन सवारी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। विधायक ने अपने गोद लिए विद्यालय का निरीक्षण किया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर सेकेंड से निकली जागरूकता रैली को विधायक जयप्रकाश निषाद और बीईओ जया राय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली में सड़क सुरक्षा को लेकर स्लोगन लिखे संदेश से लोगों को आगाह किया। विधायक नगर के पूर्वी बाईपास पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सजग किए। इस दौरान बाइक पर हेलमेट लगाकर चल रहे लोगों को फूल दिया गया। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों को विधायक सड़क हादसों से सुरक्षित बचने के लिए हेलमेट लगाने की अपील की। बिना हेलमेट के चल रहे बाइक सवारों को स्कूली छात्रों ने दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षित यात्रा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क पर यात्रा के दौरान लापरवाही से कई जिदंगियां बर्बाद हो रही है। लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो सड़क दुर्घटनाएं कम हो पाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मदनपुर बीबी राजभर, एआरपी नर्वदेश्वर मणि, अखिलेश भारती, अनिल कुमार, दयाशंकर पांडेय, जय बहादुर, देवेंद्र प्रताप सिंह, धीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।