सर्व धर्म प्रार्थना सभा कर शिक्षाविद दिवंगत डॉ हीरा लाल व्याहुत को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

कलवार सेवक समाज के फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ हीरा बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर की चर्चा

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। कलवार सेवक समाज एवं अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के संरक्षक दिवंगत डॉ हीरा लाल भगत व्याहुत के आत्मा की शान्ति हेतु सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन उनके पैतृक गांव भवानीपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कलवार सेवक समाज के फाउंडर चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने की। डॉ वर्मा ने दिवंगत हीरा बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा संसार में लोगों का आना और जाना निश्चित है। मगर उनके कार्य कलापों की चर्चा ऐतिहासिक बन

 

 

जाती है। दिवंगत हीरा बाबू शिक्षाविद के साथ साथ कुशल समाजसेवी भी थे। गरीब, दबे कुचले छात्र छात्राओं के में भगवान थे। क्योंकि लाचार और बेबस विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा तथा पुस्तकें और आर्थिक सहायता भी किया करते थे। आगे डॉ वर्मा ने कहा आज आवश्यकता है हीरा बाबू जैसे महान विभूति से सीख लेने और उनके बताए मार्गों पर चलने की। शोक सभा में शरीक बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और झारखंड से आए शुभचिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख थे ऑल रिपोर्टर यूनियन ऑफ नेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, गीता भगत, अशोक कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार भगत, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, पंकज कुमार, निकेत कुमार, बबिता किशन, मनीषा कुमारी, गुरु कुमार, डोली उर्फ संगीता कुमारी, मुन्नी देवी, अंबिका अन्या, सौरभ किशन, श्लोक कुमार साकेत कुमार, स्नेहा सुमन, श्वेता देवी, शौर्य कुमार, सीए अमित भगत तथा कल्याण भगत आदि।