🟥संतकबीरनगर हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विजय कृष्ण ओझा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि अध्यनरत छात्रों को समाज सेवा से जोड़ने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया।

 

 

छात्र-छात्राओं में सामाजिक एवं नागरिक जिम्मेदारी का बोध विकसित करना, राष्ट्रीय अखंडता और सामाजिक सद्भावना बनाए रखना, नेतृत्व गुण और लोकतांत्रिक प्रवृत्ति विकसित करना , आपातकालीन स्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करना है । राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य “मैं ही नहीं आप भी” है। राष्ट्रीय सेवा योजना का चिन्ह कोणार्क के सूर्य मंदिर के रथ पर आधारित है । यह निरंतरता और परिवर्तन का प्रतीक है और सामाजिक बदलाव तथा उत्थान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के सतत प्रयास का परिचायक है । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज कुमार मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री शशिकांत राव ने किया । हिस्सा सर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे