🛑हरियाणा – सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अपने अभिनय से जनता के दिलों पर राज करने के लिए “रहीम अख्तर” के निर्देशन में बनी एक हॉरर शॉर्ट फिल्म ‘तरास’ का शूट किया जा चुका है। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग की गई है।

इस फिल्म का निर्माण “वीरेन प्रोडक्शन” के अधीन हुआ है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका वीरेन कुमार और कीर्ति थापा ने अपने अभिनय से निभाईं है। इसके साथ ही अर्पिता थापा ने और देवेंद्र चंद्रा ने सहायक कलाकार के रूप में इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाईं ।

फिल्म में रहीम अख्तर ने गीत में अपनी मधुर आवाज़ दी है। म्यूजिक कंपोजर “आकाश शर्मा है। फिल्म में कैमरामैन “फैजल सैफी” है।डिजिटल हेड प्रमोद सिंह बिसेन है।

डिजिटल पार्टनर एस टी डिजिटल प्रयागराज की टीम के द्वारा किया जा रहा है, इस शॉर्ट फिल्म के की पब्लिसिटी प्रमोशन हिमांशु यादव कर रहे हैं | फिल्म का पोस्टर डिजाइन सोनू कुमार ने किया है |