*अल फलाह फाउंडेशन के सदस्यों ने हिंदू– मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की*

🟥देवगांव, आजमगढ।

✍️रिपोर्ट, अब्दुर्रहीम शेख़

541 रोगियों को हजारों यूनिट्स निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फलाह फाउन्डेशन* देश में आपसी सौहार्द,हिंदू– मुस्लिम एकता और समाज में एक दूसरे के प्रति दया,भाईचारा और प्रेम का भाव फैला रही है।बीते दिनों अल फलाह फाउंडेशन के *मेराज खान* की आवाज पर उनके दोस्त *दिलीप सोनकर* एवम कय्यूम अहमद ने अहिरौला से यात्रा कर शाहगंज पहुंचकर मुस्लिम रोगी महिला रहीसुन्निसा के लिए निशुल्क रक्तदान किया।इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के संस्थापक जाकिर हुसैन ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारा का भाव पैदा करना ही अल फलाह फाउंडेशन का उद्देश है।इस अवसर पर मेराज खान ने बताया कि उनके हिंदू मित्र दिलीप सोनकर ने मुस्लिम महिला को रक्त देने में थोड़ा भी संकोच नहीं किया, बल्कि उन्होंने प्रसन्न होकर मुस्लिम महिला के लिए निशुल्क रक्तदान किया।
बता दें कि 28 सितंबर 2019 को पत्रकार ज़ाकिर हुसैन के द्वारा अल फलाह फाउंडेशन की स्थापना की।फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश गरीबों और असहाय लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है।संस्था ने अबतक 541 रोगियों को कई हज़ार यूनिट्स निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया है।अल फलाह फाउंडेशन से जुड़े आफताब अहमद,यासिर नवाज,नोमान संजरी,माज संजरी,शिवमूर्ति त्रिपाठी,सुजीत शान,अखिलेश मौर्या,राजेश गौड़,मोनू कुमार,अबू शहमा माहुली,महफूज़ आज़मी समेत अन्य ने जनता से अल फलाह फाउंडेशन के मिशन को घर घर तक पहुंचाने की अपील दोहराई।