अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 कृष्णानंद पाठक ने कहा कि हिंदी भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में बोली जाने वाली भाषा है। दुनिया में बोली जाने वाली भाषा में हिंदी का तीसरा स्थान है। उन्होंने कहा कि हिंदी हिन्दुस्तान की सिर्फ राष्ट्र भाषा ही नहीं स्वाभिमान की भाषा है।गोष्टी को डा0 रागिनी राय, डा0 राजेश्वर मिश्र आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह, डा.रागिनी राय,डॉ रुपा सिंह, डॉ अनुपम सिंह, डॉ मोहिनी मौर्य, डॉ आराधना सिंह, डॉ राजेश्वर मिश्र, अशोक मिश्र, आदि उपस्थित थे।