विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

रुद्रपुर देवरिया।
नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्युष विहार में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुवे नेहरू युवा केन्द्र विविन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में आजादी के 75वें वर्ष में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अपनी लेखनी के माध्यम से अपने अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का कार्य किया है। हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रीय भाषा इसकी उपयोगिता को बढ़ाने की जरूरत है। कर्यक्रम को उद्धव गुप्ता,राणा प्रताप सिंह, प्रेम कुमार मुफ़लिस ने भी विचार रखा।
प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र छात्राओं को प्रसस्ती पत्र एवं सम्मान चिन्ह मुख्य अतिथि वीरेंद्र शर्मा के द्वारा देकर के उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अनुजा सिंह, द्वितीय स्थान निधि गौतम, तृतीय स्थान सन्नी गुप्ता ने प्राप्त किया। इस दौरान गौरव सिंह, दिनेश प्रकाश विश्वकर्मा, प्रतीक सिंह, प्रशांत सिंह, शालू सिंह, अमित कुमार पटवा, आलोक मद्धेशिया, ऋषिकेश भारती, शिवदीप यादव, कार्तिक सिंह, राजवीर यादव, विष्णु प्रताप, आदि उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया।