🟥देवरिया राजा देवी महिला पी जी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मल्यानपन कर हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जयनाथ कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवरिया ने की।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गिरीश चन्द्र त्रिपाठी के हाथों टैबलेट पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त स्मार्ट फोन एवं टैबलेट बेहद महत्वपूर्ण है।इस डिजिटल युग में देश के छात्राएं स्वम को स्मार्ट बना सकेंगी।आधुनिक युग में डिजिटल के माध्यम से ही छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी करें इसी में

 

 

सार्थकता होंगी। मेहनत और परिश्रम के दम पर आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश व प्रदेश का विकास कर रहे हैं।विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन और टैबलेट का सही सदुपयोग कर छात्रएं अपनी पढ़ाई को बेहतर बना सकती हैं। कॉलेज संरक्षक श्री उमाशंकर राय ने कहा कि जिसका प्रारम्भ अच्छे संस्कारऔर शिक्षा से होती हैवे आगे चल कर अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। प्राचार्य डॉ अमित कुमार राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार यादव,डॉ पुनिता मिश्रा, डॉ रितेश श्रीवास्तव,श्री सुमित पाठक श्री राजेश कुमार राव, श्री अनुज पाण्डे, श्री श्रवण पान्डेय, श्रीसन्तोष प्रजापति श्रीमती संजू सिंह, श्री सतीश त्रिपाठी आदि प्रवक्ता गण उपस्थि रहें।