✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🟥गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र ब्रह्मपुर में हाट शाखा ब्रह्मपुर,साधन सहकारी ब्रह्मपुर,साधन सहकारी समिति हरैया,यू पी एस एस जमरू,साधन सहकारी समिति गजाईकोल,केंद्रीय उपभोक्ता समिति राघोपत्ति पड़री तथा महिला उपभोक्ता सहकारी समिति राजी जगदीशपुर कुल 7 धान क्रय केंद्र बनाए गए है।हाट शाखा ब्रह्मपुर पर समय से भुगतान की गारंटी होने की वजह से किसान अपना धान यही बेचना चाहते है।अन्य क्रय केंद्रों पर समय से भुगतान नहीं होने की वजह से वहां जाना नही चाहते है।धान बेचने के बाद भुगतान के लिए महीनो चक्कर काटने के बाद ही भुगतान हो पाता है। हाट शाखा ब्रह्मपुर पर किसानों की भीड़ से हाट शाखा निरीक्षक के साथ ही कोटेदार भी परेशान है।उनका समय से खाद्यान्य का उठान नही होने से वितरण में दिक्कत हो रही है।हाट शाखा निरीक्षक भारत का कहना है कि 82 कोटेदारों को माह में दो बार खाद्यान्य की उठान तथा निकासी देना है।इधर धान बेचने आए किसानों की भीड़ से परेशानी बढ़ गई है।कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष श्रीभागवत मिश्र ने कोटेदारों को समय से खाद्यान्य की समय से उठान कराने की मांग की है।