विधायक ने मोहनसराय से राजातालाब तक हाईवे पर ग्रेड सेपरेटर ओवर ब्रिज बनाने हेतु किया मांग

🟣रोहनिया वाराणसी। मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर ग्रेड सेपरेटर ओवरब्रिज बनाने हेतु शुक्रवार को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक मनोज द्विवेदी के साथ मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक मनोज द्विवेदी को क्षेत्रीय जनता को हाईवे की सड़क पार करने में हो रही दिक्कतों के बारे में तथा आवागमन के दौरान आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना जैसी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मोहनसराय पुलिस चौकी से राजातालाब तक ग्रेड सेपरेटर ओवरब्रिज बनाने की मांग की। जिसके बाद परियोजना निदेशक मनोज सिंह ने विभिन्न समस्याओं से अवगत होने के बाद रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल के मांग को शासन के उच्च स्तर तक पहुंचाने तथा क्षेत्रीय जन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अपना दल एस जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, विधानसभा अध्यक्ष पिंडरा राजेश पटेल ,राजकुमार वर्मा भरथरी, सीपी वर्मा, प्रेम पटेल, दिनेश पटेल ,अनिल पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।