✍️वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

🔴रोहनिया -स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत करनाडाड़ी स्थित हाईवे ओभर ब्रिज पर मंगलवार को मोहनसराय से पंडितपुर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार हिमांशु गौतम 24 वर्षीय की मौत हो गयी तथा बाइक के पीछे बैठा मौसेरा भाई प्रमोद कुमार उर्फ बरखु 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी के पुलिस ने स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से उक्त दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही हिमांशु गौतम की मौत हो गयी।तथा दूसरा घायल प्रमोद कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।रोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक हिमांशु गौतम बड़ागांव थाना क्षेत्र के तीन घरवा पुवारी कला निवासी था। मृतक पंडितपुर में अपने पिता ओमप्रकाश के साथ गैरेज के दुकान पर काम करता था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पाते ही परिजनों के साथ मां उर्मिला देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा।