🟥देवरिया

कॅरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सरकारी विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस इस अवसर पर शशि प्रभा देवी ग्राम प्रधान सोनुघाट,श्रीकांत प्रसाद ग्राम प्रधान चकसराय बदल दास,दुर्गेश जैसवाल ग्राम प्रधान सुबिखर,शतेन्द्र यादव ग्राम प्रधान पिपरा चंद्रभान ,सुनील सिंह ग्राम प्रधान परासिया भंडारी ने विद्यालयों पर झंडा फहराया पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगस्तपार में ग्राम प्रधान चिंता देवी ने झंडा फहराया।नंदलाल,नीतू सिंह,कुंदन दुबे, शालिनी सिंह,पूजा सिंह,गीता राय,सरोज सिंह,प्रियंबदा ,सुनीता,आशा अर्चना मौजूद रही। प्राथमिक विद्यालय देवरिया दूबे में मनोज कुमार मिश्र , प्रमोद गुप्ता , हेमलता सिंह , अंतिमा शाही, कंपोजिट बारीपुर कुटी में मिथिलेश देवी , सतीश तिवारी , सुशील मिश्र , विभा शाही , प्राथमिक विद्यालय अखनपुरा में रमेश मिश्र ,आनंद सरोज,
प्राथमिक विद्यालय बभनी बाबू में अशफाक अहमद , रिंकी सिंह, कंपोजिट विद्यालय पचौहा में संदीप नायक ,सत्येंद्र सिंह , ममता मिश्र ,और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कैम्प कार्यालय सोनूघाट में 73वा गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने गणतंत्र दिवस की विशेषताओ व उसकी समझ से समस्त जनों को अवगत कराया । कार्यक्रम में रामायण यादव, गुड्डू दुर्गेश ,पासवान शोभा यादव, सतपाल यादव, गोरखनाथ, रेखा भारती ,मुन्ना ,संदीप यादव राम भवन प्रजापति मुनीब अंसारी छेदी प्रसाद शैलेंद्र प्रसाद गौतम सुरेंद्र प्रसाद कुंज बिहारी प्रसाद प्रदीप यादव सुभाष माल अरविंद पासवान गोविंद बबलू मौजूद रहे।
वही सूर्या गैस एजेंसी पर भी झंडा फहराया गया एवम मिष्ठान बितरण हुआ।आशुतोष मिश्र उर्फ बबलू मिश्र,आत्रेय राय,राकेश मौर्य,सुमंत कृष्ण बिहारी अरविंद यादव पवन मल्ल, बृज किशोर मणि उपस्थित रहे।वही नेशनल पब्लिक स्कूल में भी कार्य क्रम हुआ।इस दौरान सभी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया और शहीदों को याद किया ।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नंदलाल ने बताया कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था तभी से हर साल इस पवित्र दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है उसी कड़ी में इस राष्ट्रीय पर्व को हम सभी जनपद वासी जनपद के विभिन्न स्थानों पर पूरी निष्ठा आस्था और समर्पण के साथ मना रहे हैं।