✍️*कानपुर मंडल ब्यूरो – सुभाष चन्द्र राणा*

*मो०8445850402*

🟥*दिबियापुर औरैया* कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे बहुत ही सम्मानित शैलेंद्र अवस्थी जी ने ट्रस्ट के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने फैसला लिया गया कि हर साल 100 असहाय लोगों को खाटू श्याम तीर्थ निशुल्क कराया जाएगा। इसके साथ ही इसी साल कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम कराने की भी रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में कानपुर में डीपीआरओ कमल किशोर व विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र अवस्थी ने करीब दो सौ सदस्यता को प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष दिलीप यादव ,महामंत्री

बिल्लू गुप्ता व उपाध्यक्ष अमित कुमार बंटी ने बताया कि संस्था ने फैसला लिया है कि क्षेत्र से हर साल 100 गरीब लोगों को निशुल्क खाटू श्याम की यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ ही इसी साल खाटू श्याम के गीतकार कन्हैय्या मित्तल का कार्यक्रम भी कराया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में सदस्यों के अलावा सभी लोगों को खाटू श्याम का चित्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष प्रशान्त गुप्ता,प्रियेश तिवारी, अजय पैराडाइज, मोहित सिंह,विक्की दुबे,राहुल यादव, राहुल दीक्षित, पवित्र दुबे,कुलदीप दुबे,अक्षय शुक्ला,हिमांशु चौबे,संजय तिवारी,अनिल पांडेय,विनीत त्रिपाठी,मोहित अवस्थी, हिमांशु,छुट्टन वाजपेयी, गौरब दुबे,पवन दुबे,वैभव चौहान,अभिषेक सिंह,जनार्दन गुप्ता, अंशु ठाकुर, रेनू गुप्ता ,मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरज शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी को खाटू श्याम का भोग प्रसाद ग्रहण कर खाटूश्यामजी से विनती कि आप अपनी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनाए रखना जय श्री श्याम हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा।