🔴वाराणसी! काशी कविता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह द्वारा चलाए जाने वाले *हर दिन सीखे अभियान* को सरल और सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से संचालन के सहयोग हेतु महत्वपूर्ण विषय हिंदी ,अंग्रेजी ,गणित, सामान्य ज्ञान ,योग ,बाल पहेली, बाल कहानी, भक्ति दर्शन, सुविचार, तार्किक क्षमता से संबंधित ई- बुक का निर्माण किया है ! जो अत्यंत उपयोगी और आकर्षक है । यह आशा और विश्वास है कि सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा इसका *हर दिन सीखे अभियान* में अधिक से अधिक प्रयोग किया जाएगा और बच्चों को सभी विषयों के ज्ञान देने में उपयोगी साबित होगा। यह पहला अवसर है जिस पर हम विषय वस्तु के अतिरिक्त बच्चों को हर प्रकार के ज्ञान को देने के लिए तथा उनकी बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए और लर्निंग आउट को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार का अभियान चला करके एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।वाराणसी के अलावा अन्य जनपद के भी लोग इस अभियान से प्रभावित हैं और इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपने सहयोग देने के लिए बार-बार आग्रह कर रहे हैं । काशी कविता मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि इस अभियान में सहयोग देकर यह मंच अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है । तथा बच्चों की शिक्षा के लिए अपने समर्पण को प्रदर्शित कर रहा है सभी ई-बुक शीघ्र ही पटल के माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को उपलब्ध करा दिया जाएगा । जो इस अभियान में बहुत ही कारगर और उपयोगी साबित होगा ।वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव क्षमाशंकर पाण्डेय ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । तथा अन्य सहयोगी अरुण पाण्डेय, शशि भूषण त्रिपाठी, डॉ आशा विश्वकर्मा, नरसिंह मौर्य वाराणसी, प्रीति चौधरी बुलंदशहर, अंजू सैनी ,अर्चना ओझा , आरती जिंदल ,मीना भाटिया, सुनीता जौहरी, पुष्पा त्रिपाठी आदि ने इसके निर्माण में बहुमूल्य सहयोग दिया है यह सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता है आगे जी हम सभी बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी में आने वाली सभी योजनाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपना अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करेंगे।ः