🟥वाराणसी। काशी कविता मंच की तकनीकी समूह के सदस्यों द्वारा *हर दिन सीखें* अभियान के क्रियान्वयन के लिए हिंदी, अंग्रेजी गणित ,विज्ञान, सामाजिक अध्ययन बाल पहेली, बाल कहानी सुविचार आदि की महत्वपूर्ण ई-बुक निर्मित की गई है । आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी के अनुमति के बाद एक भव्य उद्घाटन काशी कविता मंच के डिजिटल पटल पर किया जाएगा इस कार्यक्रम में मंच के संरक्षक प्रवक्ता नरसिंह मौर्य जी, संरक्षक प्रोफेसर डॉ नारायण खरे जी पटल विस्तारक साधना मिश्रा विंध्य , कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार गीता पाण्डेय , बीना अडवानी तन्वी , उषा रानी, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव क्षमा शंकर पाण्डेय आदि उपस्थित रहेंगे ।मुख्य रूप से ई-बुक निमार्ण में कार्य करने वाले डाॅ0प्रीति चौधरी बुलंदशहर, मीना भाटिया गौतम बुद्धनगर ,आरती जिंदल हाथरस, राम कुमारी मेरठ शालिनी सिंह कौशांबी ,गीता गुप्ता वाराणसी महेश प्रसाद शर्मा मध्य प्रदेश, विजय मेहंदी जौनपुर अर्चना ओझा काशी आदि प्रमुख है ।पटल संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि यह पहला अवसर है जब किसी काव्य पटल के द्वारा शैक्षिक सामग्री ई- बुक के रूप में निर्मित गई है जो परिषदीय विद्यालयों तथा अन्य विद्यालय में बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी और लाभदायक सिद्ध होगी।