🟥 डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना से छुटे हुए बसावटों का सर्वेक्षण एवम उन्हें आच्छादन करने के लिए योजना का चयन, प्राक्कलन तैयार करना और स्थल चयन को लेकर जिला पदधिकारी नवीन कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों बीपीआरओ, पंचायत सचिव के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंडवार योजनाओं के प्रगति में गैप की समीक्षा हुई।जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने योजना चयन,योजना के पूर्ण होने,पूर्ण हुए योजना का मापी पुस्त अपलोड करने, एमबी को अद्यतन करने,संबंधित कार्य मे आ रहे गैप की समीक्षा करते हुए इसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। सरकारी दस्तावेज के छेड़छाड़ करने,या ससमय वाउचर, विपत्र उपलब्ध नही करने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा तथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे गबन मानते हुए सम्बन्धित दोषी पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।योजनाओं में विद्युत सम्बन्ध मामले में क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया। गैर विद्युत कनेक्शन योजनाओं की सूची कार्यपालक अभियंता विद्युत उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीपीआरओ को दिया गया।
नल जल योजना में (मेन्टेन्स राशि) उपभोक्ता शुल्क 30 रुपये प्रति परिवार वसूल करने का निर्देश दिया ।15वीं वित्त योजना अंतर्गत पूर्व के प्रतिनिधि द्वारा पंचायत चुनाव के एक माह पूर्व या अचार संहिता के दौरान निकासी की गई राशि की जांच करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया। 01 अप्रैल से योजनाओं की गहन जांच की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से कार्य की भौतिक निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता, मापी पुस्त की शत प्रतिशत अपलोडिंग,आदि। विभागीय निर्देशानुसार कार्य नही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।