*इस्कान संस्था से जुड़े भक्त भगवान का कर रहे कीर्तन*

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। कृष्ण भक्ति का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करने वाली इस्कान संस्था रुद्रपुर में भी सक्रिय रूप से भूमिका निभा रही है दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर वेणु गोपाल महाराज की अगवाई में प्रत्येक शनिवार को भगवान का भजन कीर्तन किया जा रहा है दूसरी काशी कहे जाने वाले रुद्रपुर में इस्कान से जुड़े लोगों के साथ, स्थानीय लोगो ने भी ढोलक, झाल और मंजीरे की धुनों पर कृष्ण भक्ति में झूमते दिखाई दिए। इस्कान भजन मंडली का काफिला दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से निकला जो खजुआ चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, बस स्टेशन चौराहा, होते हुए पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान भजन कीर्तन मंडली भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमती गाती हुई नजर आई, जिसे देखकर आने जाने वाले लोगों के साथ, मोहल्ले के लोगों ने भी हरे कृष्णा,हरे हरे हरे, हरे राम हरे हरे का भजन कीर्तन का रसपान किया, और झूमते हुए दिखाई दिए। बताते चलें कि यही इस्कान संस्था है जो पूरे विश्व में भगवान कृष्ण की भक्ति का अलख जगा रहा है और विदेशियों को भी सनातन धर्म की गहराइयों का एहसास करा कृष्ण भक्ति के रस में डुबो दिया है। इस्कान से जुड़े विदेशी पर्यटक मथुरा और वृंदावन के साथ देश भर के मंदिरों का दर्शन करने आते है।