🔴वाराणसी

चोलापुर-ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी ग्रामीण खेल योजना के तहत हरहुआ विकासखंड के उदयपुर ग्राम सभा में पहले खेल के मैदान का आज उद्घाटन किया गया।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी गांव के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करने तथा चुस्त और दुरुस्त रखने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव में खेल का मैदान बनाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत हरहुआ विकासखंड के विभिन्न गांव में खेल का मैदान बनाने का कार्य चल रहा है। इसी के तहत ग्राम सभा उदयपुर के राजस्व ग्राम तारापुर में बने खेल के मैदान को आज युवाओं को समर्पित किया गया।
समाजसेवी प्रभु नारायण उपाध्याय ने फीता काटकर खेल के मैदान का उदघाटन किया। नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रिंस चौबे ने बताया कि इससे ग्रामीण खिलाड़ियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुद्धू क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय चौबे, रामजीत, लक्ष्मण पुरस्कार से पुरस्कृत इंटरनेशनल खिलाड़ी तारकेश्वर यादव इंटरनेशनल खिलाड़ी भैया लाल पटेल, भाजपा नेता प्रकाश राजभर सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।