समाजवादी आंदोलन की मजबूती के लिए सपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान

🟥मुंगेर। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी का जनाधार बढाने एवं समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक भवन से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जिसके तहत जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा जिला के वरिष्ठ नेताओं के सदस्यता का नवीकरण किया गया एवं दर्जनों न प्राथमिक सदस्य बनाए गए । मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा महान समाजवादी चिंतक डॉ लोहिया ने कहा था पिछडों दलितों शोषितो, किसानों – मजदूरों के अरमानों को पूरा करना है तो समाजवादी आंदोलन को मजबूत करना होगा, क्योंकि दुनिया के जितने भी दुख दर्द है समाजवादी व्यवस्था से ही दूर हो सकता है दूसरा कोई विकल्प नहीं है इसी उद्देश्य को धरातल पर उतारने के लिए विषम परिस्थितियों में भी हम सपाई जाति धर्म से ऊपर उठकर पूर्णता डॉ लोहिया, चरण सिंह, कर्पूरी,मुलायम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नीतियों सिद्धांतों से लैश जिले के कोने कोने में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए संघर्षरत है हम सत्ता के करीब पहुंचे न पहुंचे जिला के विकास के लिए संघर्षों में हमारी भुमिका सदैव औरों से शसक्त रही है यह आम आवाम कहती है और आगे भी सरकार की वादाखिलाफी हो, प्रशासनिक तानाशाही हो या पुलिसिया जुल्म हम सपाइयों का संघर्ष गाँव के मेड़ से लेकर शहर के हर डगर तक जारी रहेगा
वही पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा की प्रथम चरण में जहाँ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सदस्यता दी गई वही दूसरे चरण में हर अनुमंडल मुख्यालय में शिविर लगाकर एवं तीसरे चरण में गांव से लेकर शहर तक सदस्यता अभियान चलाकर समाज के हर वर्ग को समाजवादी विचारधारा एवं डॉ लोहिया की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के रणनीति को मुर्त रुप दिया जाएगा । मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ राय महासचिव मिथलेश यादव नकुल यादव मोहम्मद आजम मनोज क्रांति ईश्वर मंडल अमर शक्ति छडपन मंडल गोपाल वर्मा कुमार प्रभाकर दिनेश साहू सत्यजीत पासवान रूपेश कुमार छोटू हिमांशु यादव सुनील साहू सहित जहां पुराने सपाईयों ने सदस्यता का नवीनीकरण करवाया वही मोहम्मद बरकत कुरैशी कामेश्वर मंडल शिव यादव रौशन सिह गोपाल मंडल भोला रजक मंगल दास विरेन्द्र मंडल सहित लगभग 05 दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।