🔺रायबरेली। ब्लॉक स्तरीय ‘ हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का आयोजन ब्लॉक नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर एवं प्राथमिक विद्यालय प्रकाश नगर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया एवं डाइट मेंटर परशुराम वर्मा सीडीपीओ संध्या श्रीवास्तव की गरिमामई उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कमपोजिट चक अहमदपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत लोक नृत्य एवं बालिका शिक्षा पर आधारित एकांकी प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही साथ निपुण भारत अभियान को किस प्रकार सफल बनाया जा सकता है। इस पर वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रियंका सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी उपाध्यक्ष दीपशिखा,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित निर्मला देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया ने सभी उपस्थित अध्यापकों आंगनवाड़ी सहायिका अभिभावक एवं उपस्थित सभासद को संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत किस प्रकार प्री प्राइमरी की अवधारणा को व्यक्त किया गया है इस पर प्रकाश डाला जबकि डायट प्रवक्ता परशुराम वर्मा ने बाल विकास पुष्टाहार एवं बेसिक शिक्षा परिषद के समेकित प्रयास के विषय में प्रकाश डाला सीडीपीओ संध्या श्रीवास्तव ने खेल खेल में गतिविधि आधारित प्री प्राइमरी के छात्रों को किस प्रकार पढ़ाना एवं सिखाना है। इस पर अपने उद्गार व्यक्त किए एसआरजी मेंबर राजवंत ने एफ एल एन (FLN) के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुनियादी शिक्षा में भाषा एवं गणित को किस प्रकार पढ़ाना और सिखाना है एवं उसकी कौन कौन विधियां हैं प्रथम संस्था के जिला प्रेरणा सारथी वीरेंद्र ने ECC के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम के समापन में खंड शिक्षा अधिकारी छतोह धर्मेंश कुमार यादव उपस्थित रहे तथा उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए निपुण भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र में सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन ए आर पी श्वेता सिंह तथा ए आर पी मोहम्मद शोएब हसन खान ने किया।