🔴उमा नाथ यादव /प्रदीप श्रीवास्तव।

🔻उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में स्थित गालव ऋषि की तपोस्थली एवं राजा डाल देव नगरी में मां भागीरथी के पावन तट पर स्थित व सांस्कृतिक नगरी डलमऊ में स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में मंगलवार की शाम 4:00 बजे हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी दिव्यानंद गिरि ने किया तथा हनुमान संकट मोचन मंदिर परिसर पर फाग की कई टोलियो द्वारा वीर रस से संबंधित फाग का बड़े-बड़े ढोल मंजीरा के साथ फाग गायन किया गया जिसमें राणा भयो मर्दाना अवध में होली खेलो कान्हा गीत श्रोताओं को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए जिसमें रायबरेली जनपद में प्रसिद्ध चर्चित फाग टीम डलमऊ स्थित 84 मोहल्ला से गंगा प्रसाद मौर्य व उनकी टीम युवा साथियों के द्वारा फाग मंडली द्वारा सुर ताल के साथ-साथ का गायन किया गया और दूसरी टीम जनपद फतेहपुर के गढ़वा खास से राजकुमार व उनकी टीम ने भी अवधि मैं फाग का गायन किया गया और होली मिलन कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं मेहमानों का स्वामी दिव्यानंद व उनके भक्तगण द्वारा एक दूसरे को फूलों की होली खेलकर व अमीर गुलाल लगाकर गले लगाया और एक दूसरे को भोले की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में स्वामी गीतानंद गिरी नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ भाजपा नेता जेपी सिंह कांग्रेस नेता अजय प्रताप सिंह संदीप मिश्रा ओम नारायण गुप्ता होंडा लालू सोनी प्रदीप श्रीवास्तव रत्नेश जयसवाल पत्रकार विकास बाजपेई आनंद प्रकाश त्रिवेदी पवन यादव युवराज सिंह शिक्षक प्रकाश चंद यादव अटेवा प्राथमिक विद्यालय खपरा ताल के प्रधानाचार्य व अटेवा पेंशन बहाली मोर्चा के जिला मंत्री राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण होली मिलन के कार्यक्रम में उपस्थित थे