डॉ शशि कांत सुम
मुंगेर। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी ने कहा कि पुलिस का काम लोगों के जान-माल को सुरक्षा प्रदान करना है। इसी उद्देश्य से हसनपुर में पुलिस पिकेट खोल कर आप पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है। इसलिए आप अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करें। ताकि आपसे हथियार, शराब तस्कर तथा अपराधी डरे या नहीं डरे। लेकिन आम जनता आपके नजदीक आने से परहेज नहीं करें। उपरोक्त बातें रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित पंचायत भवन में पुलिस पिकेट का शुभारंभ करते हुए एसपी ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों से कही। मौके पर एसडीपीओ सदर नंद जी प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार व शराब निर्माण भंडारण एवं तस्करी की लगातार मिल रही सूचना के कारण यहां पर पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है। एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 10 जवानों को तैनात किया गया है।

जबकि पांच मोटर साइकिल इनको दिया गया है। इसके साथ ही एसपी ने इन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आम जनता के साथ मैत्री स्थापित कर अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करें और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हसनपुर और आस-पास के दर्जन भर गांवों में विधि व्यवस्था संधारण में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। ग्रामीणों ने एसपी के इस कार्य की प्रशंसा की और पुलिसकर्मियों को हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया।