रामकुमार सिंह
कुशीनगर! जनपद कुशीनगर के मिशन शक्ति से जुड़े एक कार्यक्रम अन्तर्गत भाग लेकर लौट रही दो छात्राओं को चंदा नहीं देना महंगा पड़ गया। अराजकतत्वों ने पहले गाली दी, फिर विरोध करने पर घेरकर पीट दिया। मामला जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र का है। छात्राओं के भाई ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीते मंगलवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की मौजूदगी में आयोजित ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सेवरही थाना क्षेत्र से स्काउट एंड गाइड से जुड़ी दो छात्राएं अपने भाई के साथ शामिल होने गई थीं। करीब साढ़े तीन बजे बाइक से कार्यक्रम से लौटकर वह जैसे ही तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव के पास पहुंचीं, सड़क पर चंदा वसूलने वाले करीब बीस युवकों ने इनकी बाइक रोक लिया और चंदा मांगने लगे। बाइक सवार युवतियों के भाई ने चंदा देने से इंकार कर दिया। गुस्साए युवक साथ में खड़ी छात्राओं पर भद्दे-भद्दे कमेंट करने लगे। छात्राओं ने जब विरोध किया तो दो युवक छात्राओं तथा भाई की पिटाई कर दी। घटना की सूचना के बाद स्काउट गाइड प्रशिक्षक इजहारुल हक पहुंचे और थाने में तहरीर दिलाई। तहरीर में थाना क्षेत्र के ही बलडीहा गांव दो युवकों को आरोपी बनाया गया है। इस संबंध में एसओ पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मौके पर भेजी गई है। जल्दी ही दोषियों को ढूंढकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अहम सवाल यह है कि जनपद कुशीनगर की पुलिस इस मामले में सही कदम उठायेगी या फिर शासनादेश को ठेंगा दिखा मामले की खानापूर्ति करेगी!