🟥सहजनवा गोरखपुर

शासन के निर्देश पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू है । मरम्मत के नाम पर जिस प्रकार घटिया काम कराया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । सहज़नवा ब्लाक के घोठवा से भैसहिया होते हुए बैजलपुर सम्पर्क गांव तक हो रही सड़क मरम्मत में जिम्मेदार कर्मचारी खानापूर्ति कर रहे हैं । मरम्मत के साथ ही सड़क उखड़ने लग रही है ।
शुक्रवार को घटिया सड़क मरम्मत कार्य देखकर ग्रामीण भड़क गए और प्रदर्शन कर विरोध जताया । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिलीप मोर्य ने कहा कि प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता मानकविहीन है । गिट्टी, तारकोल का मिश्रण सही न होने की वजह से दो-तीन दिनों बाद ही गिट्टियां उखड़कर बिखर जा रही हैं । मानक के विपरीत हो रही सड़क मरम्मत में यदि जल्द ही विभागीय अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो पुन: ग्रामीणों को गड्ढायुक्त सड़क पर सफर करना पड़ेगा ।
प्रदर्शन करने वालो में अब्दुल अजीज खान, बैजनाथ, राजकुमार, विपिन, शाहआलम, अनवर, अनिल, पंकज, आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
इस बाबत पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता महेश कुमार कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया की सड़क मरम्मत में 2 सेंटीमीटर ही गिट्टी डालने का निर्देश है, घटिया निर्माण की शिकायत पर सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।