🔴देवरिया / जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज देवरिया सदर विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी के समन्वयन में राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधानसभा के माननीय प्रेक्षक श्री एस० जे० चिरु० महोदय थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रेक्षक श्री एस जे चिरु,मुख्य विकास अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार गुप्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय द्वारा सरस्वती सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अध्यापिका माधवी मिश्रा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तनुजा दुबे ने समस्त अतिथि गण के स्वागत हेतु स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के शिक्षक भोला चौधरी ने मदारी एवं तोते के अभिनय के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अध्यापिका तूलिका चतुर्वेदी ने मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने एथिकल वोटिंग के बारे में जागरूक करती लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कलिंद इंटर कालेज एवं बेगम लतिफुन्नीशा विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी श्री अनुदीप त्रिपाठी ने मतदान जागरूकता संबंधी गीत एवं श्रीमती नीलम सिंह ने स्वरचित कविता चलो मतदान करें को प्रस्तुत किया।गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज बछरावां के छात्रों ने स्थानीय लोक नृत्य “फरुआही नृत्य” के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया
मुख्य मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नोडल श्री रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब की बार 80 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बूथ स्तर पर मतदाताओं को जागरूक कर निर्वाचन में भागीदारी की बात कही। कार्यक्रम में देवरिया सदर विकास क्षेत्र के 12 न्याय पंचायतों के समस्त संकुल शिक्षको ने अपने अपने न्याय पंचायतों की स्वीप गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में एआरपी भलुअनी श्रीमती अंजनी द्विवेदी के नेतृत्व में सलोनी कुशवाहा,नीलम सिंह,तूलिका चतुर्वेदी, अर्चना सिंह,प्रियंका राय, तनुजा दुबे,प्रतिमा दुबे ने निर्वाचन प्रक्रिया की जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रंगोली का प्रदर्शन किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत माननीय परीक्षक महोदय समेत समस्त अधिकारीगण में अपने हस्ताक्षर करके मतदान करने एवं औरों को मतदान हेतु प्रेरित करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मतदाता सेल्फी प्वाइंट भी रहा जहां समस्त अधिकारीगण कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लिया।
कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर श्री विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की तैयारियों एवं प्रबंधन श्री नरेंद्र मोहन सिंह, श्री मनोज मिश्रा श्री शैलेन्द्र नाथ चौबे, विजय श्रीवास्तव,हैपी पाण्डेय,संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री बालेंदु मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में देवरिया जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी श्री सूरज कुमार सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना के प्रवक्ता डॉ प्रसून कुमार सिंह, जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक कुमार पांडेय, एसआरजी उपेंद्र उपाध्याय,शीला चतुर्वेदी, ए आर पी बिपिन दुबे,शिक्षिका सुजाता तिवारी, स्वर्णलता तिवारी,शिखा जायसवाल,मदन शाही,नित्यानंद यादव गोविंद सिंह संदीप द्विवेदी, पंकज शुक्ला,शिवचंद प्रजापति, जमालुद्दीन,नरुउद्दीन हसन,शोएब अहमद अनूप श्रीवास्तव,हरिलाल राम,विजय श्रीवास्तव,गोविंद व्यास यादव,आनंद रतन संदीप कुमार नायक,ऋषिकेश जायसवाल,अतहर अली, हरे राम दीक्षित गिरीश कुमार तिवारी नंदलाल श्यामदेव यादव नवीन कुमार अंतिमा शाही स्वर्ण लता तिवारी आज समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।