🟥गोरखपुर,
02 अक्टूबर को झण्डारोहण
स्वावलम्बी इण्टर कॉलेज बिशुनपुरा गोरखपुर में आज दिनांक 02.10.2023 सोमवार को सत्य-अहिंसा और सद्भाव के महान् पुजारी महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर प्रभारी प्रधानाचार्य शशिबिन्दु नारायण मिश्र ने इस अवसर पर झण्डारोहण किया । रामधुन “रघुपति राघव राजाराम” का सभी शिक्षकों/कर्मचारियों और छात्रों ने समवेत सस्वर में गायन कर प्रार्थना की ।

 

 

झण्डारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात् दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व -कृतित्व पर विचार-गोष्ठी हुई, कार्यक्रम का संचालन रामदवन यादव ने किया । प्रभारी प्रधानाचार्य शशिबिन्दु नारायण मिश्र ने कहा कि – “महात्मा गाँधी ने आजादी की लड़ाई में सत्य-अहिंसा, सद्भाव स्वदेशीयता और स्वभाषा को आधार बनाकर अनेकानेक आन्दोलनों के द्वारा अंग्रेजी हुकूमत को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया। लालबहादुर शास्त्री ने अमेरिका से आयातित अनाज को ठुकराकर देश को स्वाभिमान और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया ।”
वरिष्ठ शिक्षक रवीन्द्र नाथ यादव और रामदवन यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर शशिबिन्दु नारायण मिश्र, रवीन्द्र नाथ यादव, मार्कण्डेय मिश्र, प्रदीप नारायण श्रीवास्तव, रामदवन यादव, शशिमौलि पाण्डेय, अभय प्रताप यादव, कथावाचक रामायणी उमेश सिंह, मंगल मिश्र और राम अशीष भारती आदि सहित समस्त शिक्षक / कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।