🟥दरभंगा
सी०एम० कॉलेज दरभंगा एन०एस०एस० इकाई 1 एवं 2 के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वामी विवेकानंद’ के जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०अनिल कुमार मंडल ने किया अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ मंडल ने कहा युवा काल सबसे स्वर्णिम समय में से एक है आज का भारत विकसित हो सकता है जब युवा अपनी भूमिका को समझ कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे स्वामी जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए!
राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ० आशीष वरियार ने कहा किसी युवा के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना है तो उसके विचारों से उनके शब्दों बदलेंगे शब्द से संकल्प और उसी संकल्प से असल मायने में राष्ट्रवाद का निर्माण होगा अपने उद्बोधन में 1893 में शिकागो में दी गई विश्व प्रसिद्ध भाषण को याद किये! जीवन में यह मायने नहीं रखता कि आप कितना लम्बा जीते मायने ये रखता है कि आप किस तरह जीते हैं अपनी अल्पायु में ही विवेकानंद जी ने जो कार्य किए वह युवाओं के लिए अनुकरणीय है
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा स्वामी जी का जोशीले अंदाज आज भी युवाओं के अंदर ऊर्जा का संचार का काम करती है उनके अंदर वसुधैव कुटुंबकम की भावना थी वे सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय में विश्वास रखते थे
एनएसएस कोऑर्डिनेटर इकाई 1 के प्रो० रितिका मौर्य ने कहा
स्वामी जी ने समाज को जो दिया उन विरासत को संभालना आज की युवा का दायित्व है लक्ष्य के लिए घर बहुत जरूरी है आज के युवा सिर्फ डिग्री के पीछे भागते हैं हमें डिग्री के साथ-साथ बौद्धिक विकास पर भी बल देनी चाहिए
कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश कुमार राठौर ने किया धन्यवाद ज्ञापन वरीय स्वयंसेवक कुमार सौरभ ने किया
स्वामी विवेकानंद पर अपना विचार
वरीय छात्र जयप्रकाश कुमार साहु, अल्का कुमारी,खदीजा ईसाद, लक्ष्मी कुमारी, पूनम, निधि, सानिया नूर, कौशिक आनंद, ताबिश कासिम, सत्यम कुमार, अफजल खान, सहित सैकड़ों छात्र इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किए!