✍️वीरेंद्र सिंह

🟥अमेठी नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई-अमेठी में बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों ने उपस्थित होकर योग किया। योग कार्यक्रम का संचालन शशि कुमारी सिंह योग प्रशिक्षिका ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत भेलाई कला की प्रधान ताज बानो के प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से किया। प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने योग प्रारंभ होने से पूर्व बच्चों को बताया कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर और आत्मा (ध्यान )को एकरूप करना ही योग है । आप सभी लोग अपने अपने घरों में योग करिए, और अपने माता-पिता को भी योग कराइए।योग से मन व शरीर स्वस्थ रहता है और, स्वस्थ शरीर में ही मस्तिष्क , मन व‌ विचार स्वस्थ रहता है।समाज एवं राष्ट्र का कल्याण इन्हीं स्वस्थ विचारों से ही होना सम्भव है। शशि कुमारी सिंह ने बच्चों को ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, कटि संचालन,घुटना संचालन एवं खड़े होने वाले योगासन में ताड़ासन, वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्ध्द चक्रासन, त्रिकोणासन, एवं बैठकर किए जाने वाले आसन में भद्रासन ,बज्रासन उष्ट्रासन ,शशांक आसन,उत्तान मंडूकासन, वक्रासन पेट के बल लेट कर किए जाने वाले आसन में मकरासन, भुजंगासन,शलभासन, उसके बाद कपालभाति, अनुलोम विलोम ,भ्रामरी एवं ध्यान मुद्रा योग कराया गया।बच्चों द्वारा योग से सम्बन्धित पोस्टर व क्विज प्रतियोगिता भी सम्पन्न करायी गयी, विजेता प्रतिभागी बच्चों में पुरस्कार वितरण भी किया गया।
प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को योग संकल्प ग्रहण कराया गया। इसके पश्चात शिक्षिका शशि कुमारी सिंह द्वारा शांति पाठ कराकर योग के कार्यक्रम का समापन कराया गया। योग कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में रजिया बानो,सुचित्रा सती,सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव,पल्लवी श्रीवास्तव प्रभावती -अनुचर, एवं सैकड़ों बच्चे व अभिभावक विद्यालय में उपस्थित रहे*