*फलों के बिना स्वस्थ रहना असंभव जैसा है : डॉक्टर फैसल अख्तर*

*स्वस्थ जीवन की परिकल्पना का आधार है विद्यालय : डॉक्टर फैसल अख्तर*

*फल और स्वास्थ्य साइकिल के दो पहिए हैं : डॉक्टर फैसल अख्तर*

*सनराइज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मैंगो पार्टी*

🛑बस्ती समय अपने साथ कई सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव लेकर आता है l हर सकारात्मक बदलाव का स्वागत हमें धूमधाम से करना चाहिए l आज के इस भाग दौड़ भरे युग में समय निकाल पाना बड़ा मुश्किल हो गया है l और जो कुछ समय बचता भी है वह मोबाइल खा जाता है l बड़े और समझदार लोग अपने आप को रोकने के लिए प्रयास कर सकते हैं मगर जब बात बच्चों की आती है तो वह इस लत से अपने आपको बचा पाना मुश्किल समझते हैं l

ऐसे में शैक्षिक संस्थानों की एक जिम्मेदारी और बढ़ जाती है l वह यह कि हम अच्छे संस्कारों के साथ-साथ बदली हुई नई दिनचर्या को भी बच्चों के अंदर डालने की कोशिश करें l

जब बच्चे खेल कूद और शारीरिक व्यायाम से दूर होते नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ मोबाइल से चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसे में उनके स्वास्थ्य की चिंता करना आवश्यक है l इसी क्रम में आज रेलवे स्टेशन स्थित सनराइज स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया l जिसमें बच्चों को आम और उसके अलावा फलों को खाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया l बच्चों ने इस दिन को खूब धूमधाम से मनाया l

बच्चों को आम व अन्य फलों से बनाया गया फ्रूट सलाद दिया गया l सभी फलों से होने वाले फायदों को विस्तार से बताया गया l बच्चों को अपनी दिनचर्या में किसी भी एक फल को आवश्यक रूप से लेने के लिए प्रेरित किया गया l साथ ही साथ फ़ास्ट फ़ूड, तेल और मसाले वाले व्यंजन से दूर रहने के लिए कहां गया l

आयोजन में मिसेज मोबिना, मिसेज ममता, मिसेज उर्मिला, मिसेज डॉली, मिसेज प्रिया, मिसेज नाज़मीन, मिसेज कृष्णा, मिस प्राची, मिस आफरीन, मिस प्रियंका अन्य शामिल रहीं l