🟥देवरिया,

🔻प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ्य, आत्मनिर्भर भारत वक्तब्य से प्रेरित होकर मैंने टी वी एस मोपेड पर एक छोटी सी चक्की लगा कर गाँव, गाँव, शहर ,शहर घूम कर लोगो के सामने भुना हुआ चना तौल कर, लोगो के सामने तुरन्त पीस कर के दे देता हूं, लोग स्वक्छ, शुद्ध चने का सत्तू लेकर उचित मूल्य पर सेवन कर,,अपना सेहत बना रहे है और हम इससे होने वाली आय से अपने दो बच्चों व पत्नी की परवरिश कर रहे हैं,, ये कहना है, अजय कुमार जायसवाल, बकुची, बरहज जनपद देवरिया के।
उनका कहना है कि मैं इसके पूर्व टाटा मैजिक चलाता था, जिसमे मैं बहुत परेशान रहता था, मेने बिहार में मोटरसाइकिल पर घूम कर पिसाई करते हुए देखा, और मेरे भी मन मे आया कि मैं भी ऐसा ही करता हूँ,,, मैंने टी वी एस मोपेड खरीदा व कानपुर से इस छोटी पेट्रोल चलित पिसाई मशीन को लाया और मोपेड पर फिट कर निकल पड़ा बाजार में और छोटे ध्वनि विस्तारक द्वारा लोगो को चना की सत्तू सामने पिसवा कर खरीदने की अपील करने लगा,,,पहले कुछ दिनों तक तो दिक्कत महसूस हुई,,परन्तु धीरे धीरे लोग मेरे इस काम को पसंद करने लगे और दिन भर में मैं पांच से सात सौ रुपये तक कमा लेता हूँ,, और अपने दो बच्चों के साथ पत्नी की परवरिश के4 ले रहा हूँ।