Y ही सेवा अभियान शुरु, हर पंचायत में 02 अक्तूबर तक चलेगा कार्यक्रम

गांवों को कचरा मुक्त बनाना निहायत जरुरी – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया (बिहार)। जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया जो 15 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन ज़िला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। समाहरणालय सभा कक्ष में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता संवाद से संबंधित जानकारियां वी सी के माध्यम से उपस्थित कर्मियों को दी गई। स्वच्छता ही सेवा आभियान शुभारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने मीडिया से एक भेंट में कहा इस वर्ष भी राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 का विषय है “कचरा मुक्त भारत” जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, हर दिन एक गांव, मेरा वार्ड मेरी एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, कॉम स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दीवाल चित्रण, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। आगे ज़िला पदाधिकारी ने कहा समुदाय को अपने गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने के लिए जन भागीदारी अपशिष्ट प्रबंधन के उपाय को अपनाने एवं उपयोगिता शुल्क संग्रह के प्रति विशेष रूप से उत्प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंचासीन बिहारी पावर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार वर्मा ने कहा स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत बिहार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया जाएगा जो जनहित में काफी लोकोपयोगी होगी। गांव में कचरा मुक्त बनाया जाना, हर दिन एक गांव अभियान, मेरा वार्ड मेरी जिम्मेवारी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, भारतीय स्वच्छता लीग, दीवाल चित्रण, स्कूल आधारित गतिविधियां आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। ज़िला समन्वयक कुमारी मीरा ने कहा इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख थे जिला जल एवं स्वच्छता समिति, खगड़िया के जिला समन्वयक कुमारी मीरा, गोगरी प्रखंड समन्वयक रिकी कुमारी, बेलदौर प्रखंड समन्वयक संजीव कुमार झा के अलावे जिला सलाहकार, खगड़िया के अलावा पंचायत सचिव बासुदेवपुर, पंचायत सचिव गोगरी तथा खगड़िया प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे। जिला समन्वयक कुमारी मीरा ने कहा स्वच्छता ही सेवा 2023 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, विकास मित्र के अलावा स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।