🟥मिर्ज़ापुर/ चुनार – अहरौरा क्षेत्र के सोनखरा गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता को जीवन का मूल मंत्र बना लेना चाहिए क्योंकि स्च् वातावरण में ही हम स्वस्थ रह सकते हैं ,निरोगी बने रहेंगे जिससे हमारे हर कार्य सही समय से सही तरीके से संपन्न होगा। किसी भी बीमारी का आमंत्रण जीवन के हर कार्यों को बाधित करता है और बीमारी का सबसे बड़ा कारण गंदगी होता है इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है इसी क्रम में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत, खुशहाल भारत के विचारधाराओं के साथ पूरा भारत एक साथ गांधीजी के संकल्पों/ विचारों को प्रेरणा लेते हुए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छता को अपरा रहा है। इस समय सेवा पखवारा का दौर है जिसमें सभी को चढ़- बढ़ कर भाग लेते हुए सार्वजनिक स्थानों, गांव- गिराव, क्षेत्र, गलियों- मुहल्लों आदि विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई करते हुए अपने समाज में एक संदेश देने की आवश्यकता है जिस क्रम में तालाब के किनारे घाटों की साफ-सफाई करने का मैंने संकल्प लिया है आज उसी दिशा में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया उक्त अवसर पर ओम प्रकाश द्विवेदी अमित कुमार पाठक सहित अन्य कई सहयोगी रहे और साफ सफाई में सहयोग किये।