✍️अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट

🔴अमावां( रायबरेली) मिल एरिया पुलिस ने बुधवार की सुबह स्मैक का कारोबार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया । दौरान तलाशी पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।
आज सुबह पुलिस को अमावा रोड स्थित सारदा सहायक नहर पुल पर 3 संदिग्ध युवको के मौजूद होने की सूचना मिली । मौक़े पर पहुंचे एस आई मनोज कुमार यादव ने का0 अनिल रावत मोहित सिरोही नरेन्द्र सिंह के साथ तीनो युवकों को हिरासत में ले लिया । दौरान तलाशी पुलिस ने लेने 11 ग्राम स्मैक व एक 32 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है । इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए अभियुक्तगण सहर कोतवाली के जफर नगर बैरहना निवासी कलाम पुत्र उस्मान व दिलशाद पुत्र मुस्ताक व अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र भोलईकला गांव निवासी मेराज पुत्र रियाज हैं । जिनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम व मादक द्रव्य निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है ।