डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक जग्गूनाथ रेड्डी जलारेड्डी निर्देश के आलोक में आदर्श आदर्श थाना में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी के नेतृत्व में स्निफर डॉग के साथ अवैध कारोबार से जुड़े माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
स्निफर डॉग के साथ प्रशिक्षु डीएसपी सदर बाजार मोहनपुर से शुरू हुए छापेमारी अभियान वलीपुर, खलासी मोहल्ला, दौलतपुर, केशोपुर, रामपुर कॉलोनी, टेंपरेरी हॉट, लोको रोड, जनता मोर दौलतपुर बस्ती, दरियापुर चिन्हित शराब माफिया के घरों में दस्तक ही नहीं दिए बल्कि स्निफर डॉग के इशारे पर छापेमारी भी किए। हालांकि छापेमारी अभियान में पुलिस को कोई खास सफलता तो नहीं मिली पर शहर के जितने भी अवैध कारोबारी थे । पुलिस के इस रूप को देखकर थोड़ी देर के लिए बैकफुट पर चले गए। छापेमारी अभियान के बारे में प्रशिक्षु डीएसपी ने बताई की जिस तरह वाहन चेकिंग अभियान डेली रूटीन के तहत किया जाता है । ठीक उसी तरह अब शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। वही कारोबारियों का पता लगाया जा सके, इसको लेकर स्निफर डॉग से मदद ली जा रही है। छापेमारी में फरीदपुर ओपी प्रभारी हारूल मुस्ताक सहित टाइगर मोबाइल शामिल थे।