🟥वाराणसी

🟠राजा तालाब थाना परिसर में शनिवार को राजकीय हाई स्कूल लालपुर के छात्र छात्राओं ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट के तहत थाना का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान राजा तालाब के पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव यादव उप निरीक्षक स्नेह लता शुक्ला महिला अधिकारी किरण यादव ने छात्र छात्राओं को अपराध एवं सुरक्षा और सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं बम स्कॉट डॉग स् क्वायड फॉरेंसिक लैब समेत विभिन्न चीजों की जानकारी बच्चों को दिए और बच्चों को बताया कि मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें ठगी का शिकार ना हो किसी प्रकार की दिक्कत होने पर पुलिस से मदद ले पुलिस आपकी सहायता तुरंत करेगी अपने आसपास होने वाले अन्याय एवं असमान घटित घटनाएं होने पर पुलिस को इसकी जानकारी बिना देर किए हुए दे छात्राएं अपनी शिकायत 1090 या 112 में दर्ज करा सकती हैं एसआई नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव उपनिरीक्षक स्नेह लता शुक्ला एवं एवं महिला आरक्षी किरण यादव और रश्मि तिवारी राजकीय हाई स्कूल भिखारीपुर नोडल शिक्षिका श्रीमती खुशबू गुप्ता एवं सहयोगी शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमारी ने बच्चों को जनसुनवाई का प्रशिक्षण दिया गया इसी क्रम मे राजकीय हाई स्कूल बढ़ैनी कला वाराणसी SPC नोडल शिक्षिका शीतला वर्मा सहयोगी शिक्षिका ज्योतिपाल मौजूद रही