🟥बाराबंकी ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नाथूपुर मजरे चक रामपुर निवासी बेचू लाल पुत्र रामलाल एवं रामप्रसाद ऊर्फ रामप्रकाश द्वारा एक फार्ड कूटरचित विक्रय पत्र वही संख्या 1 जल्द संख्या 3744 के पृष्ठ संख्या 341 से 354 तक क्रमांक 22805 पर दिनांक 30-6 -2021 को गाटा संख्या 32 , 33 ग्राम चक राम पुर परगना सूरज पुर तहसील रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के बाबत की गई। विक्रय पत्र की गाटा संख्या 32,32 पुरानी आबादी से सटी हुई है। तथा उसमें पेड़ पौधे , कुआं बोरिंग इंजन नांदे एवं आवास पक्के कई अदद बनें हुए हैं। जिसे विक्रेता ने पूरी तरह से छुपाया है। इस प्रकार से उपनिबंधक महोदय को धोखा देकर के उक्त विक्रय पत्र लिखा गया है। जिसमें स्टांप, निबंधन शुल्क की चोरी की गई है। जिस के संबंध में दिनांक 21-11-2022,17-12-2022 मे शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाअधिकारी रामसनेहीघाट, जिलाअधिकारीबाराबंकी, स्टांप आयुक्त उत्तरप्रदेश को दिया था।अब देखना यह है। कि कथित निबनधन एवं स्टाम्प शुल्क चोरी के मामले में प्रसाशन/ स्टांप आयुक्तउत्तर प्रदेश क्या संज्ञान लेते हैं-?-या नहीं।

ब्यूरोचीफ सूर्जमणिपांडेय बाराबंकी