मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

*स्कूल वाहनों के खिलाफ की जाये कार्रवाही -प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित*
🔴मथुरा – ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि मथुरा जनपद में स्कूल वाहनों के लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं बीते 29 अप्रैल को चलते चलते स्कूल वाहन का अचानक रेडिएटर फट जाने से स्कूल वैन में बैठे बच्चे झुलस गए | आज दिनांक 30 अप्रैल को सुबह के समय मयूर विहार आर्मी एरिया तिराहा मथुरा पर स्कूल ले जा रही बच्चों की वैन चालक की लापरवाही से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और बच्चे घायल हो गए ऐसे स्कूल बालों व वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जो जर्जर हो चुके वाहनों को अपने स्कूल में जबरजस्ती काम में ले रहे हैं साथ ही ऐसे वाहन बड़ी संख्या में जिनमें गलत तरीके से एलपीजी व सीएनजी लगी हुई है ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह वाहन किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं | आज स्कूल वाहन में हुए हादसे की सूचना के बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों को बचाने वाले ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व एडवोकेट विनय कुमार यादव उर्फ बिन्नू को समिति की तरफ से बधाई देते हुए कहा समिति ऐसे समाजसेवी लोगों को सम्मानित करेगी वही विनोद दीक्षित ने मांग की है कि स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर ले जाना और चालकों द्वारा लापरवाही से वाहन को चलाना बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने के बराबर है अर्थात बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं वही स्कूल वाहनों की तरफ मथुरा प्रशासन एआरटीओ व पुलिस का कोई ध्यान नहीं है वही विनोद दीक्षित ने मांग की ऐसे लापरवाह व बच्चों के जन जीवन से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों का स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।