🔴देवरिया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के क्रम में 13 अप्रैल 2022 को स्कूल चलो महा अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र सलेमपुर के 92 ग्राम पंचायतों में नवीन नामांकन हेतु विशेष अभियान प्रातः 7:30 से 2:00 बजे तक चला। जिला समन्वयक स्वप्नेष मंगलम ने मुसैला खुर्द, डेहरी उर्फ़ तिलौली,बड़हरा, धनौती कोलुहा,खंड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने पुरैना, मटियारा, मुजरी खुर्द, डुमालिया, सिसवा दीक्षित, हरैया, गुमटही, चंद्रभान सिंह के ईट भट्ठा, तिवारी के ईट भट्टे, पड़री वनमाली का सघन नामांकन अभियान चलाया गया। ए आर पी प्रमोद ओझा और बृजेश यादव ने भटनी में मगराइची, एआरपी बृजेश कुमार द्वारा ग्राम पंचायत बंजरिया और ग्राम पंचायत रामपुर बछौर का सघन नामांकन सर्वे पूर्ण किया गया। एआरपी उग्रसेन सिंह द्वारा ग्राम पंचायत डोल छपरा, नांदघाट का नामांकन सर्वे किया गया। ए आर पी दुर्गावती गुप्ता द्वारा नगर क्षेत्र सलेमपुर बरसीपार,परान छपरा का सर्वे किया गया।एआपी बिपीन दूबे द्वारा मुसैला ,बड़हरा ,देहरी , धनौती का सर्वे किया गया। आज जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेस कुमार मंगलम ने विकास क्षेत्र सलेमपुर एवं भटनी के विद्यालयों का नामांकन सर्वे पूर्ण करने में सहयोग किया। डायट मेंटर सलेमपुर ने अपने लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सहयोग प्रदान किया।एस आर जी आदित्य नारायण गुप्त ने नामांकन सर्वे पूर्ण किया। विकास क्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत अहिरौली लाला में 62 बच्चों का ,देहरी में 10 ,बड़हरा में 8, मुसैला में 16 बच्चो का नामांकन कराया गया।पडरी बनमाली में 12,पिपरा तुलसी में 32, सिसवा दीक्षित में 7 ,कोल्हुआ में 11,चेरो में 5, चांद पलिया 15, पीएस धन पुरवा 9, इटहुआ चंदौली 15, कोला 10, सिसवा पांडे 5, ठोका बंसी 7, नाद घाट 13, मलकोली 15, नवलपुर 10,दोघड़ा10,बालेपुर कला 19,सोनबरसा 5, नदावर घाट18,दुबौली 5 आदि विद्यालयों में महाअभियान के तहत नामांकन किया गया।