🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में बीएड विभाग द्वारा आयोजित स्काउट गाइड शिविर से छात्रों में सेवा भाव विकसित होता है। टोली में छात्र एक दूसरे की मदद करते हैं।जिससे उनमें सहयोग की भावना विकसित होती है।
उक्त बातें अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में आयोजित स्काउट गाइड शिविर के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि बीएड विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती आरती माला सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि  अनुशासन और कुशल प्रशिक्षण द्वारा सामान्य व्यक्ति भी उत्कृष्ट और विशिष्ट हो सकता है।यहां से सीख कर जाने के बाद छात्र व्यवहारिक जीवन में सहयोग एवं सेवा भाव से लोगों के साथ  काम करेंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। इस दौरान झंडारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रागिनी राय ने किया। एएलटी किरन देवी ने स्काउट गाइड के झंडा का वर्गीकरण करते हुए उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ स्वास्थ्य के लिए शारीरिक व्यायाम के लिए विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त सत्यानंद शर्मा, कांउंसलर कमलेश कुमार, डॉ अजय कुमार ओझा, श्रीमती बबिता सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।