🟥बस्ती / दुबौलिया।सामान्य काल में ही नही आपदा के समय में भी सेवा कार्य के लिए जाने जाते हैं स्काउट गाइड, यह विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में आयोजित तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। शिविर के प्रथम दिन प्रतिभागियों से नियम ,प्रतिज्ञा, झण्डा गीत प्रार्थना आदि के बारे में, लीडर आफ दी कोर्स गाइड सत्या पांडेय, लीडर आफ दी कोर्स स्काउट कुलदीप सिंह, स्काउट मास्टर भूपेश सिंह, स्काउट मास्टर रमेश कुमार चौरसिया द्वारा जानकारी प्राप्त की गई।भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. जिला संस्था के सचिव डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, एआरपी रविशंकर यादव,राघवेंद्र सिंह,धर्मेंद्र कुमार,अनिल कुमार, प्रधानाध्यापक राम सुधाकर पाण्डेय, धनश्याम प्रजापति, नीरज कुमार, रमेश चन्द्र, अर्चना चौधरी, केशरी सिंह, शेर अली आदि उपस्थित रहे।