🟥देवरिया  / राजा देवी महिला पी oजी कॉलेज सल्लहपुर भटनी देवरिया में पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ। सरस्वती वंदना अंशु गुप्ता और प्रिया सिंह ने प्रस्तुत किया। स्वागत गीत कृतिका त्रिपाठी और पिंकी शाह ने प्रस्तुत किया।।इस दौरान छात्राओं को अनुशाशन का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज संस्थापक श्री उमाशंकर राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षक डॉ पी एल यादव ने कहा स्काउट गाइड हमे जीवन जीने की कला सिखाता है। प्रशिक्षक किरन देवी ने कहा विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की शिक्षा हमें स्काउट गाइड से प्राप्त होती है।प्राचार्य अमित कुमार राय ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से सहयोग की भावना जागृत होती है। डॉ देवेंद्र यादव ने कहा कि युवाओं के शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक, सामाजिक,और अध्यात्मितक विकाश में मदत करती है।इस दौरान डॉ नंदकिशोर तिवारी ,डॉ पुनिता मिश्रा, श्री राजेश राव, श्री स्रवन पान्डेय श्री अनुज पान्डेय, श्री सुमित पाठक, डॉ सतेन्द्र पाल, श्री संतोष प्रजापति,श्रीमती संजू सिंह,श्री सतीश तिवारी आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहें