🟥विनय कुमार गुप्ता

🟠रुद्रपुर देवरिया। पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय पर शुक्रवार को स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार बाजपेई ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के साथ आध्यात्मिक एवं संवेदनात्मक रूप से भी विकास होता है यही लोग आगे चलकर एक आदर्श नागरिक के तौर पर पहचान बनाते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग एक जीवन जीने की कला है जिससे बच्चो के अंदर अनुशासन भाईचारा और देश प्रेम की भावना का विकास होता है । विद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला मिश्रा ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राएं समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करते है। श्रीमती इशरत सिद्दीकी और सूरज चंद्र ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर शेष नारायण मिश्रा, सोहन उपाध्याय, डॉ सीमा तिवारी, तुषार कांत पाठक, ऋषिकेश यादव, उमेश मिश्रा, हरि मिश्रा, अरविंद मद्धेशिया, प्रतिभा द्विवेदी, आशा यादव, आदि अध्यापक व प्रशिक्षु उपस्थित रहे।