मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा /सौंख: गोवर्धन तहसील के गांव लोरिया में गोपाल थोक में रास्ते में पानी भरा हुआ है कि थोक वालों को और राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ जनपद मथुरा के कई गांवों में डेंगू के मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है डेंगू के मरीज मिलने के बाद मथुरा प्रशासन का ध्यान गांव की साफ सफाई की ओर जाता है और साफ सफाई कराई जाती है वही महामारी के चलते हुए सरकार का सौंख के गांव लोरिया की तरफ सड़कों पर जलभराव व गंदगी की ओर कोई ध्यान नहीं है वहीं ग्रामीणों का रास्ते में निकलना मुश्किल हो रहा है जो रास्ता सौंख के लिए लिंक करता है उस रास्ते में गड्ढे देखने को मिलते हैं गांव की ऐसी स्थिति के बारे में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विधायक और सांसद वोट मांगने तो आते हैं बाद में फिर नहीं आते विकास के बायदे करके और विकास की गंगा बहाने का स्वप्न दिखाकर हम लोगों से वोट ले जाते हैं लेकिन विकास नहीं करते अबकी बार विकास के नाम पर वोट देंगे वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जनपद में जहां एक तरफ डेंगू पैर पसार रहा है वही दूसरी तरफ गांव की सड़कों पर जलभराव व गंदगी का अंबार लगता जा रहा है ग्रामीणों का कहना है अगर डेंगू नामक बीमारी गांव में फैली तो उग्र आंदोलन करेंगे राम भरोसी सपा नेता ,ओमवीर सिंह, गुड्डा ,सुभाष , करतार ,महावीर सिंह ,बसंती, विमला, दुलारी ,अनोखी ,श्याम वती, चंद्रावती ,ओमवती आदि ने शासन प्रशासन से अपील की है कि जल्द जलभराव व गंदगी से मुक्ति दिलाएं जिससे अनेकों बीमारियों से ग्रामीणों को बचाया जा सके।