संत कबीर नगर/ पौली ब्लॉक के सभगार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को सोशल ऑडिट सेमिनार का आयोजन किया गया।
अमृत महोत्सव के अवसर पर सोशल आडिट सेमिनार के आयोजन से ऑडिट कार्य में पारदर्शिता आएगी। इसी क्रम में एडीओ पंचायत गजानन पाल ने कहा कि जनसुनवाई एवं जागरूकता अभियान में संचालित कार्यक्रम के तहत जिसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सोशल आडिट की कार्यवाही प्रगति पर है।
जिसमें ग्राम सभा स्तरीय जनसुनवाई के क्रम में विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों को सोशल आडिट जागरूकता अभियान विशेष रूप में आयोजित कर को जागरूक किया जायेगा। इसके लिए उचित प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया गया है। एपीओ ने सोशल ऑडिट के सम्वन्ध में जानकारिया दी। ब्लॉक क्वाडीनेटर ग्रीसचन्द यादव ने सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का कार्य के सम्वन्ध में लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि सोशल ऑडिट टीम गाँवो में कराये गये कार्यो का धरातलीय सत्यापन गाँव बैठक में मौजूद लोगों के जनसहभागिता , पारदर्शिता, जबाब देही के द्वारा गाँवो विकास कराये कार्यो को लोगो के सामने रखती है। इस मौके पर, एडीओ पंचायत गजानन पाल,सन्तोष पांडेय, एपीओ अनन्त राव , शम्भू यादव, राजेश यादव सोशल ऑडिट टीम के सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।